Blogs

क्यों एक वेबसाइट आपके बिज़नेस के लिए है जरुरी? 

वेबसाइट-आपके-बिज़नेस-के-लिए-है-जरुरी-जानिये-अभी
Share :

आज की दुनिया में आप चाह कर भी मोबाइल से दूर नहीं रह सकते, फिर आप यूट्यूब पर वीडियोस देख रहे हो या फिर इंस्टाग्राम पर रील्स | बढ़ती डाटा की खपत के साथ आपके बिज़नेस को भी समय के साथ चलाना जरुरी है, यदि आप अभी भी ऐसा सोचते है की मुझे डिजिटल जाने की, वेबसाइट की, विज्ञापन की कोई जरूरत नहीं है तो यह आर्टिकल आपके इन सारे सवालों का जवाब है | 

दोस्तों, में पिछले 4 सालो से डिजिटल मार्केटिंग कर रहा हु और मेने कई छोटे, बड़े बिज़नेस के साथ काम किया है उस अनुभव से आपको बता रहा हु आने वाला समय डिजिटल ही है, जिस प्रकार आज AI की दुनिया में नई नई चीज़ो को बनाया जा रहा है इस युग में आपके बिज़नेस को भी डिजिटल उन्नत करना जरुरी है 

आज आप माने या ना माने, हर कोई कुछ भी खरीदने के पहले गूगल पर सर्च जरुरु करता है, खास तोर पर जो लोग 2000 के बाद इस दुनिया में आये है वो तो टेक्नोलॉजी के साथ ही बड़े हुवे है, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वाच, स्मार्ट कार, सब कुछ चीज़ो में इंटरनेट की मदद से इंसान के जीवन को आसान बना दिया है लेकिन यह सारी सुविधाएं काम कैसे करती है कभी सोचा है ? नहीं ?, तो आज में आपको बताता हु, और यह जानकर आपको समज आएगा की क्यों आपकी वेबसाइट होना एवं इंटरनेट पर आपके बारे में जानकारी होना जरुरी है |

गूगल सर्च कैसे काम करता है ? 

तो यह जो भी आप गूगल पर सर्च करने पर देखते है, या हेलो गूगल बोलने पर सुनते है यह सब आता किसी ना किसी वेबसाइट से ही है , आपने नहीं तो आपके किसी कॉम्पिटिटर ने कोई वेबसाइट बना रखी है और गूगल, अलेक्सा वाह से जानकारी देख कर सर्च कर रहे व्यक्ति को उपलब्ध करवा रहे है | 

अब सोचिये की कोई व्यक्ति आपके शहर का है और वो किसी भी वस्तु के बारे में सर्च करता है मान लेते है आपकी एक नमकीन और मिठाई की दुकान है, और मैंने सर्च किया की “बढ़िया गुलाब जामुन की दुकान” अब अगर आप इंटरनेट पर होते, या आपकी वेबसाइट होती, साथ ही आप मेरी एजेंसी से काम करवाते तो 99% आपकी ही दुकान का नाम सबसे पहले आता, पर आप तो है ही नहीं, लेकिन आपका पड़ोसी मिठाई वाला तो है और अब मैंने तो उसका ही नाम देखा और वही मुझे याद है, तो में जाकर उससे या फिर अगर वो ऑनलाइन डिलीवरी देता है तो ऑनलाइन उनसे मंगवा लूगा तो इसमे नुकसान किस का हुवा? ऐसे सभी दुकानदार जो आपकी तरह सोचते है की मुझे इंटरनेट पर ऑनलाइन जाकर, वेबसाइट बनवा कर क्या करना है, ऐसे सभी लोगो का तो धंधा गया ना ? 

और आप यही गलती कर रहे है, आप आने वाली पीढ़ी के साथ चल ही नहीं रहे है, आप अपने घर के बच्चो को ही नहीं देख रहे है की वे कैसे जी रहे है, उनकी तो दुनिया ही इंटरनेट है, वो जनरेशन नगद पैसे की जगह UPI करती है 

तो यही सबसे बड़ा संकेत है की आपके बिज़नेस को भी डिजिटल जाने की जरूरत है, आज भारत में सबसे अधिक लोग 22 साल से 35 साल के है और यह सब लोग इंटरनेट वाले है और जो आने वाली पीढ़ी है जिनका जनम 2000 के बाद हुवा वो तो और ज्यादा एडवांस है तो उनको देखते हुवे आपको अपना बिज़नेस बनाना पड़ेगा, वार्ना आप पीछे रहे जाओगे | 

वेबसाइट कितने टाइप की होती है और किस से बनवाये? 

देखिये आम तोर पर वेबसाइट 2 प्रकार की है, एक वेबसाइट जिसपर बस आप अपने बिज़नेस की जानकारी देते है, यह इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट हो गई,  दूसरी जहॉ पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए पैसो की लेनदेन होती हो वो इ-कॉमर्स वेबसाइट होती है | मैंने आपके लिए इनदोनो वेबसाइट को डिटेल में इस आर्टिकल में समझया है:

इसके बाद भी अगर आपको कोई समस्या आये तो आप मेरे साथ एक फ्री कंसल्टेशन कॉल बुक कर सकते है 

वेबसाइट बनवाने का खर्चा कितना आएगा?

देखिये यदि आप एक इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट 5 से 8 पेज की बनवा रहे है तो, वो आपको 6,000 से 9,000 रुपए तक में बन जायेगी. और यदि आप इ-कॉमर्स वेबसाइट की तरफ देखते है तो एक सिंपल से 10 – 25 प्रोडक्ट की वेबसाइट आपको 20,000 से 35,000 रुपए के आस पास पड़ेगी | 

अगर आपका व्यवसाय बहुत बड़ा है, या आप अपने कस्टमर को वेबसाइट के माध्यम से कई सारी सुविधाएं देने चाहते है तो वेबसाइट बनवाने का खर्चा लाखो रुपए तक भी जा सकता है | यह में आपको डराने  के लिए नहीं बस जानकारी के लिए बता रहा हु की कल को आप बोले मुझे अमेज़न जैसी वेबसाइट चाहिए तो वो करोड़ो रुपए तक जा सकती है |

यदि अभी भी आपके कोई सवाल बचे हो जिनका में जवाब नहीं दे पाया हु वो आप कमेंट सेक्शन में या मुझ से इंस्टाग्राम पर जुड़ कर पूछ सकते है 

Share :

Samkit Mehta

I’m Samkit Mehta, an expert in Google, Facebook ads, and SEO. With over 4 years of experience at a renowned Google & Meta Partner agency in Dubai, I’ve helped businesses worldwide achieve profitable ad campaigns. I’ve planned campaigns for large public limited companies with turnovers of 1000 crores. As the founder of “Profit Plug,” my agency specializes in delivering exceptional ROI through Google, Facebook, and other platforms, along with top-notch SEO services. I’ve successfully ranked over 1000 keywords in the Top 10 positions, generating millions of views for my clients.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Latest Updates (No Spam)

Mails related to major updates from Google, Facebook, SEO & Advertising platform & industry.

Shopping cart
Sign in

No account yet?

Catch Me On Instagram

Saari Rochak Jaankari wahi Milegi 

Followers
900 +
Keep Connected

Lets Get In Touch With My Professional Team

Join me for learning Digital Marketing & Ads Management. Book a free consultation call with my team to discuss your business requirement. 

Email Address

talk@profitplug.in

Call & WhatsApp

+91 8989 2 8888 7